Ind vs Eng 2021:Which player has potential to become India’s next test vice-captain |वनइंडिया हिन्दी

2021-08-15 285




The second match of the Test series is being played between India and England at Lord's. India scored 364 runs in the first innings and in reply England scored 391 runs. Now coming to bat in the second innings, the Indian team lost its 3 wickets early. And the responsibility rests on Pujara and Rahane's shoulders. If both these batsmen handle the innings today, then it will be difficult for both of them to survive in the team.If Rahane proves to be a flop in this innings, then the management will have to choose another player in his place as the vice-captain of the team.

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत ने 364 रन्स बनाये और उसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन्स बनाये। अब दूसरी पारी में बल्लेबज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट जल्दी गवा दिए। और ज़िम्मेदारी पुजारा और रहाणे के कन्धों पर है। अगर आज ये दोनों बल्लेबाज़ पारी संभालते है तो ठीक वरना अब दोनों का टीम में टिक पाना मुश्किल हो जायेगा। अगर इस पारी में राहणे फ्लॉप साबित होते है तो मैनेजमेंट को उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान चुनना होगा।

#IndvsEng2021 #AjinkyaRahane #LordsTest